Ministry of Health
and Family Welfare Ayushman
Bharat Yojana Online Form 2022 Last Date : Always Open 11:59 PM |
|
योजना का उद्देश्य ·
हमारे देश के गरीब परिवारों में किसी को बड़ी बीमारी होने पर आर्थिक तंगी होने के कारण अस्पतालों में इलाज नहीं कर पाते तथा इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ होते है l ·
उन लोगो को इस योजना के ज़रिये 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान करना जिससे उन्हें अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सके तथा गरीब परिवारों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ को दूर करना और बीमारी के चलते मृत्यु दर को कम करना| ·
Ayushman Bharat Yojana के ज़रिये देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके आर्थिक सहायता प्रदान करना है | |
योजना के लाभ ·
इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को शामिल किया जायेगा | ·
योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है | ·
इस योजना अंतर्गत दवाई की लागत चिकित्सा, सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा 1350 बीमारियों का इलाज कराया जायेगा ·
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। ·
इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए पैसों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। |
योजना के अंतर्गत आने वाले रोग ·
बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव ·
प्रोस्टेट कैंसर ·
करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक ·
Skull base सर्जरी ·
डबल वाल्व रिप्लेसमेंट ·
Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट ·
एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन ·
Laryngopharyngectomy ·
टिश्यू एक्सपेंडर |
रोग जो योजना के अंतर्गत नहीं आते ·
ड्रग रिहैबिलिटेशन ·
ओपीडी ·
फर्टिलिटी संबंधित प्रक्रिया ·
कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया ·
अंग प्रत्यारोपण ·
व्यक्तिगत निदान |
रजिस्ट्रेशन
के
लिए
आवेदन
कैसे
करे |
·
सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए जन सेवा केंद्र (CSC) में जाये और अपने सभी मूल दस्तावेज़ की छाया प्रति को जमा कर दे | ·
इसके पश्चात् जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करके योजना के तहत पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे तथा आपको पंजीकरण प्रदान करेंगे | ·
इसके पश्चात् 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जायेगा | इसके बाद आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा | |
Important
Links |
|
Content Type |
Content Link |
Get Ayushman Card |
|
Check Your Name |
|
Official Website |