Haryana
Vivah Shagun Yojna Online Form
Welfare
of Scheduled Caste & Backward Classes Department, Haryana
Mukyamantri Vivah Shagun Yojana 2022 (Online Form)
Important Dates
Last Date : Not Declared
11:59 PM
महत्वपूर्ण
दस्तावेज
·
निवास प्रमाण पत्र
·
जाति प्रमाण पत्र
·
शादी का प्रमाण पत्र
·
दूल्हा एवं दुल्हन का जन्म प्रमाण पत्र
·
पासपोर्ट साइज फोटो
·
आधार कार्ड
·
बीपीएल राशन कार्ड
·
आय का प्रमाण पत्र
·
बैंक अकाउंट पासबुक
·
तलाकशुदा होने का प्रमाण पत्र
आवेदन
प्रक्रिया
·
Haryana Vivaha Shagun Yojana
2022 के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको Haryana Welfare की Official Website पर जाना होगा |
·
ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेलफेयर स्कीम मैनेजमेंट सिस्टम का पेज खुल जाएगा |
·
इसके बाद होम पेज पर आपको Online Registration form के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना है |
·
जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने Registration Form ओपन हो जाएगा |
·
आपको Form में पूछे गई सभी जानकारी जैसे कि बेटी का नाम, बेटी की उम्र और विवाह की तिथि आदि सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी |
·
सभी जानकारी को भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप का पंजीकरण हो जाएगा
·
अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको लॉगइन करना होगा |
यूजर नेम और पासवर्ड डालकर आपको लॉगइन करना होगा | इस प्रकार से आप की MMVSY Application Form Process पूरी हो जाएगी |
वित्तीय
सहायता
·
खिलाड़ी महिलाओं को मिलने वाली राशि – खिलाड़ी महिलाओं को Haryana Kanyadan Yojana के तहत 31000 रुपए की राशि दी जाएगी l
·
अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग परिवार और बीपीएल परिवार को कुल ₹11000 की राशि दी जाएगी,जिसमें से ₹10000 शादी से पहले और ₹1000 शादी के बाद आवेदक को दिया जाएगा l
·
Note – लेकिन ध्यान रहे कि इस वर्ग के आवेदक को Shagun Scheme Apply Online करने के बाद लाभ तभी मिलेगा, जब आवेदक के पास कृषि करने के लिए भूमि 2.5 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए l वही सालाना आय भी ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए l
·
विधवा महिलाओं को बेटियों की शादी करने के लिए ₹40000 शादी से पहले दिए जाएंगे और शादी होने के 6 महीने के भीतर ₹5000 अलग से दिए जाएंगे l यानी कुल मिलाकर ₹51000 Haryana Vivaha Shagun Yojana के तहत दिए जाएंगे l
·
ऐसी आवेदक जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है या निराश्रित महिला, विधवा महिला, अनाथ और तलाकशुदा महिला को इस योजना के अंतर्गत ₹41000 दिए जाएंगे जिसमें से ₹36000 शादी से पहले और ₹5000 शादी के 6 महीने के भीतर ही आवेदक को दे दिए जाएंगे l
वित्तीय
सहायता
प्राप्त
करने
की
शर्तें
·
आवेदक के द्वारा एक घोषणा प्रस्तुत की जाएगी की वह किसी भी अन्य विभाग से कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा है और ना ही भविष्य में लेगा l
·
संबंधित अधिकारी से विवाह का कार्ड और आवेदन पत्र का प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है l
·
आवेदक के पास 1 वर्ष कि नियमित सदस्यता होनी चाहिए
नई
अपडेट
·
हरियाणा सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अब दिव्यांगों को भी MMVSY योजना का लाभ दिया जाएगा l पहले दिव्यांगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता था, लेकिन सरकार के फैसले ऐसे दंपत्ति को भी फायदा मिल पाएगा जो दिव्यांग है l
·
ऐसे दंपत्ति जो दोनों ही दिव्यांग है, उन्हें सरकार की तरफ से ₹51000 की राशि दी जाएगी l
·
Haryana Vivaha Shagun Yojana के अंतर्गत ऐसे दंपत्ति को भी लाभ दिया जाएगा जिनमें से एक दिव्यांग है और एक सामान्य है, ऐसी जोड़ी को सरकार की तरफ से ₹31000 की राशि दी जाएगी l
·
ऐसे दिव्यांग जिनकी विकलांगता 40% से अधिक है, वहीं इस योजना का लाभ ले सकते हैं l
·
Kanyadan Yojana Haryana का लाभ लेने के लिए अभी तक लगभग शादी के 1 वर्ष बाद तक इस योजना का लाभ उठा सकता है l
उद्देश्य
अगर आपको Haryana Kanyadan Yojana के लिए आवेदन करने हेतु कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या फिर आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी पूछनी है, तो आप सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या के बारे में पूछ सकते हैं l
Haryana Shagun Yojana
Helpline Number 1800-2000-023
Important Link |
|
Apply Online |
|
Official Website |