Advertisement

Responsive Advertisement

Haryana RTI Portal Registration Online Form Last Date : Always Open

 

 

Haryana RTI Portal Registration Online Form 

State Information Commission, Haryana

RTI Portal Registration Online Form

 

Application Fee for RTI Haryana

·             हरियाणा सरकार के द्वारा पहले आरटीआई करने वाले आवेदक से ₹50 शुल्क लिया जाता था l

·             लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इस शुल्क की राशि को घटाकर ₹10 कर दिया गया है l

·             अब आरटीआई दर्ज करवाने वाले आवेदक को सिर्फ ₹10 ही आवेदन शुल्क देना होगा l

·             शुल्क का भुगतान आवेदक ऑनलाइन माध्यम से करवा सकता है l

·         इसी के साथ-साथ बैंक से चालान भी कटवाया जा सकता है l

 

·             यदि किसी व्यक्ति को हरियाणा के किसी भी विभाग से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, तो वह आरटीआई दाखिल कर सकता है l जिस भी व्यक्ति के द्वारा आरटीआई दाखिल की जाती है, तो दाखिल करने के कुछ समय बाद मांगी गई जानकारी का जवाब दे दिया जाता है l

सूचना का अधिकार नियम 2005 (Haryana RTI Act 2005) के तहत ही आम जनता को यह अधिकार दिया गया है l चलिए जानते हैं कि RTI Online Application Haryana कैसे करते हैं ?

·             RTI Portal के जरिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आरटीआई लगा सकता है l यह आरटीआई लगाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है l

·             हरियाणा के लोगों के लिए आरटीआई लगाने हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हाल ही में ही एक पोर्टल लॉन्च किया है l

RTI Portal Haryana की शुरुआत सूचना प्राप्त करने वालों के लिए पायलट योजना के तहत की गई है l
जो भी व्यक्ति RTI Online Haryana लगाना चाहता है, वह RTI Portal Registration करवा कर दाखिल कर सकता है l

 

 

·             सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार द्वारा जारी RTI Portal Haryana  के Official Portal पर जाना है l  Haryana RTI Portal पर जैसे ही आप जाएंगे तो RTI Home Page पर आप को RTI New Registration Haryana और RTI Login का विकल्प दिखाई देगा l

·             यदि आप की पहले से आईडी बनी हुई है, तो  आपको Login id पर क्लिक करना है और अपनी आईडी पासवर्ड डालकर RTI login कर लेना है l

·             यदि आप नए यूजर हैं, तो आपको RTI New Registration Haryana  के विकल्प पर क्लिक करना है l

·             जैसे ही आप नए Registration par Click करेंगे, तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी है और कैप्चा कोड भी डालकर सबमिट कर देना है l

·             इसके बाद आपकी Registration ID बन जाएगी, आपको होम पेज पर आना है और Login कर लेना है l

·             अब आपको आरटीआई दर्ज करने के विकल्प पर क्लिक करना है l

·             जिस भी Department कि आप सूचना प्राप्त करना चाहते हैं, आपको उसी डिपार्टमेंट पर क्लिक करना है l

·             Form खुलकर आएगा जिसमें जो भी जानकारी आप से पूछी जाएगी वह सभी जानकारी आपको अच्छे से भरनी है l

·             हरियाणा आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी l

सभी Document Scan करके अपलोड कर देना है, इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (RTI Online Registration Haryana) पूरी हो जाएगी l

·             जो भी आवेदक Haryana RTI Online Apply नहीं करना चाहते हैं, वह Offline माध्यम से भी RTI Submit कर सकते हैं l चलिए हमको आपको Full Process समझा देते हैंआरटीआई हरियाणा भरने के लिए इच्छुक आवेदक को सबसे पहले RTI Form Pdf  को डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद प्रिंट निकलवा लेना है l

·             RTI Form Pdf Haryana को डाउनलोड करने का लिंक हम आपको नीचे पोस्ट में दे देंगे, जहां से आप इस PDF को डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं l

·             इसके पश्चात आपको RTI Form को अच्छे से भरना है और जो भी दस्तावेज आप से मांगे जाएंगे उन सभी दस्तावेजों को From के साथ ही अटैच करना होगा l

·             हरियाणा सरकार के द्वारा आरटीआई दाखिल करने के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है l Haryana RTI Fee भी आपको भरनी होगी l

·             जिस विभाग से संबंधित आप सूचना प्राप्त करना चाहते हैं, आपको उसी विभाग में यह एप्लीकेशन फॉर्म पोस्ट के जरिए भेजना होगा l

संबंधित विभाग का पता आप ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं l संबंधित विभाग के Public Information Officer के पास ही आपको यह  फॉर्म भेजना हैl

 

·             RTI Application Status : RTI Portal Haryana के द्वारा RTI Online Status चेक करने की सुविधा भी दी गई है l सबसे पहले आवेदक को RTI Haryana Portal पर जाना होगा l

·             इसके बाद आवेदक को Homepage पर RTI Application Status Haryana चेक करने का विकल्प दिखाई देगा l

·             Application Status Check करने के विकल्प पर आप को क्लिक करना है l

·             इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आप से रजिस्ट्रेशन नंबर, Email or पासवर्ड मांगा जाएगा l

·             मांगी गई जानकारी भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा l

इस प्रकार से Application Status Of RTI Haryana शो हो जाएगा l

 

RTI दर्ज करवाने के कितने दिन बाद जानकारी मिल जाती है

आवेदक के द्वारा जब भी ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से हरियाणा आरटीआई दाखिल की जाती है तो लगभग 30 दिनों के अंदर ही पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर के द्वारा रिप्लाई दे दिया जाता है l

 

Documents Required

·             आवेदक का आधार कार्ड

·             आवेदक का मोबाइल नंबर

·             आवेदक का ईमेल एड्रेस

·             व्यक्तिगत जानकारी

List of State Government Haryana under RTI Act

·             Department of Environment, Haryana

·             Department of Excise & Taxation, Haryana

·             Department of Elementary Education, Haryana

·             Department of Higher Education, Haryana

·             Department of Industrial Training & Vocational Education, Haryana

·             Department of Economic and Statistical Analysis, Haryana

·             Forests Department, Haryana

·             Department of Industries & Commerce, Haryana

·             Department of Institutional Finance & Credit Control, Haryana

·             Department of Revenue and Disaster Management, Haryana

·             Department of School Education, Haryana

·             Civil Aviation Department, Haryana and etc.

·             Department of Labour and Employment (Haryana)

·             Department of Land records & Consolidation, Haryana

·             Department of Rehabilitation, Haryana

 

 

Important Link

RTI Haryana Registration

Click Here

Download RTI Act (Hindi Pdf)

Click Here

Official Website

Click Here